बर्थ डे स्पेशल:दिलकश अदाएं की खुमारी बरकरार...करीना कपूर खान की...

बर्थ डे स्पेशल:दिलकश अदाएं की खुमारी बरकरार...करीना कपूर खान की...

चमेली, हीरोइन से लेकर बॉडीगार्ड, तलाश तक करीना कपूर खान की दिलकश अदाओं की खुमारी बरकरार है...अब चाहे स्लिम-ट्रिम जीरो साइज फीगर के लिए मशहूर करीना कपूर खान ने रिफ्यूजी में ही अपनी मासूमियत और खूबसूरत अदाओं से अपनी एक अलग इमेज बना ली थी। वे हर रोल, हर अंदाज में आकर्षक और बेबाक लगीं। करीना कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम रनधीर कपूर और मां का नाम बबिता है और दोनों अपने जमाने के लोकप्रिय स्टार्स रहे हैं। करीना की एक बडी बहन भी है जिनका नाम करिश्मा कपूर है और वो हिन्दी सिनेमा की जाना-मानी अभिनेत्री हैं। उनका पूरा खानदान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से कहीं ना कहीं जुडा हुआ है।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...