बेबाक, बिंदास और जीती हैं अपनी शर्तों पर....कंगना रनौत
बॉलीवुड जगत की बिंदास क्वीन यानी के कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर का पुरस्कार भी मिल चुका है। वे इंडिया की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक है और इंडियान सेलिब्रिटीज में वे बेहद फैशनबेल मानी जाती हैं।