बेबाक, बिंदास और जीती हैं अपनी शर्तों पर....कंगना रनौत
कंगना कहती है कि वो बचपन से बहुत जिद्दी और हर चीज के लिए बहुत रेबेल थी
यही वजह थी कि मेरे पापा जब मेरे भाई को अगर कोई लडकों जैसा खिलौना लाकर
देते और मुझे अगर लडकी जैसा खिलौन लाकर देते तो मैं वो लेती ही नहीं थी।
कंगना कहती हैं मैं बचपन में ही फैशन के साथ बडा प्रयोग करती थी जो मेरे
पडोसियों के लिए बडी अजीब बात थी।