सिपंल और सादगी के साथ-साथ दमदार अभिनय की पहचान हैं इरफान खान

सिपंल और सादगी के साथ-साथ दमदार अभिनय की पहचान हैं इरफान खान

इरफान के करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थी। अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सलाम बाम्बे से एक छोटे से रोल के साथ हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे बडे रोल किए लेकिन असली पहचना उन्हें मकबूल, रोग, लाइफ इन अ मेट्रो, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स जैसे फिल्मों से मिली।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!