बर्थ डे स्पेशल:करन सिंह ग्रोवर की कुछ दिलचस्प बातें

बर्थ डे स्पेशल:करन सिंह ग्रोवर की कुछ दिलचस्प बातें

करन की दिल मिल गये सीरियल की कोस्टार यानी की जेनिफर विंगेट के साथ अप्रैल 2012 में शादी रचाई थी। लेकिन इस कपल की शादी ज्यादा टाइम तक नहीं टकी। हाल ही में खबरें आई थी कि टीवी की रियल लाइफ जोडी करन और जेनिफर की शादी टूटने की कगार पर है। अब खुद जेनिफर ने शादी टूटने की बात मान ली है।