बर्थ डे स्पेशल:करन सिंह ग्रोवर की कुछ दिलचस्प बातें
फिल्म अलोन में बिपाशा और करन के बीच नजदीकियां आई थी। करीब एक साल से दोनों डेट भी कर रहे हैं लेकिन पब्लिक लाइफ में अब तक दोनों ने हमेशा एक दूसरे को जस्ट गुड फें्रड ही बताया है। लेकिन वहीं करन सिंह ग्रोवन और बिपाशा के अफेयर की चर्चा पुरानी हो चुकी है। अब बॉलीवुड गालियारों में यह खबर गर्म है कि जल्दी ही यह जोडा सगाई करने जा रहा है।