बर्थडे पर 6 दिलचस्प बातें: करीना कपूर खान के बारे में...
फिल्म "रिफूजी" से अपने कैरियर की शुरूआत की। लेकिन "कभी खुशी कभी गम" में अपनी अदाकरी की पहचान बनानी शुरू की। इस फिल्म में उनके "पू" निक नैम कॉलेज गोइंग गर्ल की भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2001 में आई फिल्म मुझे कुछ कहना है से करीना को पहली व्यवसायिक सफलता मिली।