ब्रर्थडे स्पेशल: ऎश्वर्या के बारे में 11 दिलचस्प बातें
4-बॉलीवुड की ब्यूटीफुल हसीना ऎश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं। हाल ही में आई उनकी कमबैक फिल्म "जज्बा" दशर्को का दिल जीतने में कामयाब रही। अब वो अगली फिल्म "ऎ दिल है मुश्किल" की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं ऎसे में उनके चाहने वाले को यह जानना चाहते हैं कि अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगी।