Birth day special: जानिए सना खान के बारे में दिलचस्प बातें
सना खान अभिनय को जारी रखते हुए तमिल फिल्में की। उनकी पहली तमिल फिल्म सिलंबटटम थी। यह उस साल तमिल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस से नवाजा गया। यहीं से सना के फिल्मी करियर एक अच्छी राह मिली।