Birthday special:एजाज खान अनजाने अफेयर के बारे में
एजाज खान एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता है, इनका जन्म 28 अगस्त को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ। एजाज ने बॉलीवुड जगत में डेब्यू फिल्म ‘तक्षक’ से करा था। लेनिक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान ‘मैंने दिल तुझको दिया, जमीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिर्टान्स और जिला गालियाबाद’ जैसी फिल्मों से।