अमीषा पटेल ने ‘कहो ना...’ से बॉलीवुड में मचाया गदर, लेकिन हाथ आई असफलता
9 जून 1975, के मुंबई में जन्मी अमीषा ने अपने सिने करियर की शुरूआत साल 2000 में राकेश रोशन निर्देशित ब्लाक बस्टर फिल्म कहो ना प्यार है... से की। यह ऋतिक रोशन की भी पहली फिल्म थी।