लव केमिस्ट्री को कायम रखने के बेस्ट उपाय
शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां समाप्त नहीं हो जाती, बल्कि और बढ जाती हैं। विवाह पूर्व आप दो थे अब दोनों के परिवार भी शामिल हो जाते हैं। ऐसे में प्रेम का कहीं लोप न हो जाए, इसके लिए प्रयास करते रहें। कभी कोई फिल्म तो कभी कैंडल लाइट डिनर को अपनी दिनचर्या में जगह में दें।