जानिये: मां बनने के बाद वजन कम करने के उपाय को...

जानिये: मां बनने के बाद वजन कम करने के उपाय को...

अक्सर पर डिलिवरी के बाद महिलाओं का वजन एकदम से बढ जाता है और वापस में शेप में आने में उन्हें काफी मेहनत करनी पडती है। लेकिन अगर डिलिवरी के बाद वह बच्चे की देखभाल के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी थोडी सजग हो जाएं तो दोबारा अपना फिगर पहले जैसा पा सकती हैं। सबसे पहले तो फिटनेस वर्कआउट के लिए आप कितनी तैयार हैं, यह इस बात से पता चलेगा कि आप कितनी जल्दी रिकवर हो रही हैं। ऐसे में बिना चिकित्सकीय सलाह के कभी भी कोई एक्सरसाइज या वर्कआउट न शुरू करें। पहले डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें कि आपका शरीर एक्सरसाइज के लिए पूरी तरह तैयार भी है या नहीं।