ऑफिस में दिखना है परफेक्ट और स्मार्ट, तो पढें इसे
हर कोई एकदम परफेक्ट दिखना चाहता है और इसके लिए वह जी-जान से पूरी मेहनत
भी करता है। लेकिन शायद मेहनत ही काफी नहीं हैं, इसके लिए आपको फैशन के
हिसाब से भी अपने को परफेक्ट होना चाहिए। चाहे वो मेन हो या वुमन। ऑफिस में
उसकी एक अच्छी इमैज बनी ही रहें। साथ ही आपकी डे्रस ट्रडिशनल या बोरिंग
बिलकुल नहीं होनी चाहिए, बल्कि नया फैशन स्टेटमेंट हो जिससे वुमन का
आत्मविश्वास तो बढा ही साथ ही कंफर्टेबल भी होना चाहिए और पहनने में उसका
स्वभाव, पसंद, स्टाइल, रूचियों और दृष्टिाकोण का पता चलता हों, आप को तो
पता ही होगा कि डे्रसेज व्यक्ति का थोडा बहुत पर्सनल टच जरूर देता हैं।
ग्रेसफुल ऑफिस वेयर व्यक्तित्व को उभारता है। ड्रेस ऐसी हो जिसमें
एनर्जेटिक वाइबेंट कलर्स, न्यूपैटर्न और कट्स हों। बदलते समय में फैशन
टेंरड के अनुसार ऑफिस वेयर कैसा हो तो आइए जानते हैं।