इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र
इंटरव्यू के लिए जाने से पहले उन सारे संभावित सवालों के जवाब तैयार कर लें, जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके जवाब संक्षिप्त, सटीक और सरल भाषा में हों। बहुत ज्यादा बढ-चढकर ना बोलें और नहीं यस ना में जवाब दें। ऎसा करने से इंटरव्यू लेने वाला ये समझ सकता है कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल और नॉलेज ठीक नहीं है इसलिए आप बातचीत से बचना चाहते हैं।