इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र

इंटरव्यू के लिए बेस्ट मंत्र

जो काम आप नहीं जानते उसे सही शब्दों में कह दें कि आपको उस बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही अगर आपका यह पहला इंटरव्यू है तो यह स्पष्ट है कि आपको अब तक कहीं जॉब करने का अनुभव नहीं है। कहने का मतलबहै कि आप अनुभवहीन हैं। उसी आधार पर बातचीत करें। ये तमाम बातें आपको सुपरस्टार बना देंगे। बस इन्हें फॉलो तो कीजिए। इंटरव्यू तो अच्छा जाएगा ही, सफलता भी आपको अपनी ओर खींचती रहेगी। आखिर कांफिडेंस जब फेस पर दिखता है तो सफलता कदमों में गिरती है।