बेस्ट टिप्स जिससे लडकी होगी आपसे इम्प्रेस
बी योर सेल्फ
जब भी आप अपनी पसंद की लडकी से बात कर रहें हों तो खुद की पहचान न खोएं। लडकियों को बनावटी लडके बिल्कुल पसंद नहीं हैं और वह उन्हें ही पसदं करती हैं जो खुद को पसंद करते हैं। अगर आप ज्यादा शो ऑफ करेगें तो यह लडकी को टर्न ऑफ कर सकता है।