प्राकृतिक खूबसूरती पाने के 6 औषधीय उपाए

प्राकृतिक खूबसूरती पाने के 6 औषधीय उपाए

केसर और मिल्क क्रीम

केसर चेहरे की रंगत बढ़ाने में काफी फायदेमंद माना जाता है, 1 टिया स्पून केसर पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर मास्क बनाए और चेहरे पर अप्लाई करें, थोड़ी सी मिल्क क्रीम(मलाई) में बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे, गर्दन, हाथ व अन्य जगह मसाज करें इससे त्वचा का रंग निखरता है।