त्वचा  पर करें उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल

त्वचा पर करें उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल

रूखी त्वचा

पपीता


कहते है पपीता प्राकृतिक एक्सफ़ोलिटर होता है जो त्वचा की मृत चम़डी को हटाने का काम करता है, इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लम्बे समय तक जवां बनाएं रखने में मदद करते है और रूखी त्वचा को हील करने में काफी मददगार साबित हजोता है। पपीते का पैक बनाने के लिए पपीते के 2 से 4 टुक़डों को मसलकर उसका पेस्ट बन लें और अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं इसके बाद चेहरे को मुलायम व सूती कपडे से चेहरे को अच्छी तरह से धक दें ताकि पैक अच्छी तरह से टिका रहे फिर 15 मिनट तक आँखें बंद करके रिलैक्स करे फिर ठन्डे पानी से चेहरे धो लें।