ऎसे पाए अपना खोया निखार
खीरा और टमाटर
खीरा को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें कच्चा दूध मिलाएं। इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छो़ड दें। इसके बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और रंग भी निखरेगा। वहीं टमाटर से चेहरे की झुरि�यां दूर होती है। 2 टमाटरों को मैश करके इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इसके साथ आप दही भी मिला सकती हैं। इस पेस्ट से चेहरा दमकने लगेगा और झुरिक्यां भी दूर होंगी।