करना है सपनों को सकार...पढें
अगर छात्र किसी खास उद्योग जैसे कि वाइन, स्पोटर्स आदि में काम करने को इच्छुक हैं तो एक स्पेशियलिटी वाला एमबीए प्रोग्राम आपको बेहतरीन मौका उपलब्ध करा सकता है। बशर्ते वे अपने रास्ते से ना भटकें एमबीए का पाठ्यक्रम अनेक छात्रों के लिए जीवन बदल देने वाला होता है। ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि कोई इंडस्ट्री एक समय के बाद आपके लायक नहीं रहे और आप उसमें घुटन महसूस करें। यही कारण है कि सारी दुनिया में एमबीए प्रोग्राम का एक बडा हिस्सा जो कि 95 फीसदी से ज्यादा है, जनरल मैनेजमेंट का है।