डाइटिशियन में करियर की चांदी ही चांदी

डाइटिशियन में करियर की चांदी ही चांदी

फूड सर्विस- डाइटेनिस्ट के लिए फूड सर्विस सेक्टर यानी फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, केटरिंग सर्विस और रेस्टोरेंट में काम करने का खूब अवसर होता है। आमतौर पर यहां डाइटेनिस्ट प्रोफेशनल्स मेन्यु प्लानिंग से लेकर फूड तैयार करने तक की पूरी प्रक्रिया में सम्मिलित होते हैं। साथ ही, वे फूड प्रमोशन की प्रया से भी जुडे होते है।

हेल्थ केयर सर्विस-सही मायने में डाइटेनिस्ट की सबसे अधिक मांग हेल्थ केयर सर्विस में होती है। डाइटेनिस्ट के लिए हॉस्पिटल और क्लीनिक में बेहतर संभावनाएं हैं। डाइटिशियन बडे अस्पतालों में ट्रीटमेंट के अलावा, रिसर्च, एडमिनिस्ट्रेशन आदि में काम करने का अवसर होता है।