ब्यूटी के साथ निखरे अपना करियर

ब्यूटी के साथ निखरे अपना करियर

जैसेजैसे खूबसूरती को लेकर लोगों में जागरूकता बढती जा रही है वैसे ही इस फील्ड में व्यपार सैक्टर व जॉब सैक्टर दोनों में नई संभावनाएं भी इजात हुई हैं। तो आइए जानते हैं इस क्षेत्र में किस तरह खूबसूरत कैरियर बनाया जाए।
इस फील्ड में विभिन्न ब्यूटी इंस्ट्टियूट्स में टीचिंग जौब भी उपलब्ध होती हैं। पहले इस फील्ड में वेतन बहुत कम मिलता था, परंतु अब बडे संस्थानों में और विशेष रूप से विशेष योग्यता प्राप्त लोगों को अच्छा वेतन मिल रहा है। ऐसे स्थानों पर ब्यूटी थेरैपिस्ट 10 से 15 तक कमा लेती हैं। कई बडी कम्पनियों में तो मैनेजर को कन्वेंस की सुविधा भी मिलती है। इस फील्ड में स्कोप भी आए दिन बढ रहे हैं और वेतन भी।


-> अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...