धन्यवाद कहने के लाभ ही लाभ
मान लीजिए आपको ऑफिस से अचानक छुट्टी लेनी पड जाये तो ऐसे में जिस भी
सहकर्मी को आप अपना काम सौंप कर जा रहे हैं, उसे बाद में थैंक्यू जरूर
कहेंं। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आप गलत हैं। जरा सोचिए आपके कलीक ने अपना
काम तो किया ही, साथ में आपका भी अतिरिक्त काम किया। निश्चित रूप से इसके
लिए उसे ऑफिस में दर तक रूकना पडा होगा, हो सकता है। कुछ काम उसने घर से भी
सम्पूर्ण किया हो। जो वक्त वह अपने परिवारीजनों के साथ बिताना होगा, वह
टाइम अब आपका सहयोगी आपका काम पूरा करने में लगा रहा है। ऐसे में क्या वो
आपके मुंह से दो शब्द धन्यवाद सुनने का भी हकदार नहीं है। यदि आप दो शब्द
कहकर अपना आभार प्रगट करते हैं, तो आपके शब्द जादू का काम करेंगे। फ्यूचर
में भी, जब आपको जरूरत होगी, आपके सहकर्मी सहर्षता से आपकी सहायता केलिए
अपना हाथ जरूर बढाएंगे।