सरसों तेल के इस औषधीय गुण से अब तक अंजान हैं आप
इस शोध के अनुसार, खाना
पकाने में सरसों के तेल के उपयोग से हृदय रोग के सबसे सामान्य प्रकार
कोरोनरी आर्टरी डिसीस (सीएडी) की संभावना लगभग 70 प्रतिशत तक कम हो जाती
है।
यह रक्त के प्रवाह को ठीक करने और शरीर को उच्च रक्तचाप से
बचाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों का तेल जैतून तेल से भी अधिक
फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही यह वनस्पति तेल जैसे अन्य रिफाइंड तेल से
भी बेहतर होता है।