सिर्फ सलाद के रूप में काम नहीं आता चुकंदर, चेहरे की सुन्दरता में आता है निखार
चुंकदर
सिर्फ सलाद या सब्जी खाने के काम मे नहीं आता है बल्कि यह आपकी चेहरे की
रूखी सुखी त्वचा की देखभाल के लिए भी आवश्यक है। लाल दिखने वाला यह चुंकदर
सेहत के लिए फायदेमंद होता है। चुकंदर मे काफी मात्रा मे लोह, विटामिन, और
खनिज पाया जाता है। जो हीमोग्लोबिन को बढ़ता है और रक्त को साफ़ भी करता है।
इसे चेहरे पर लगाने से गुलाब जैसा निखार आता है। यह सुंदरता को बढ़ने मे भी
पीछे नहीं है। तो आइये जाने की किस तरह यह आपकी सुंदरता को बढ़ाता
है.......
1. त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए चुकंदर का मास्क सबसे
अच्छा उपाय है। इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी मे 5
चम्मच चुकंदर का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाए सुख जाने पर थोड़े- थोड़े
पानी के छींटे मारे फिर उसके बाद इसे हल्के हाथ से मसाज करे।
2.
आँखों के काले घेरे को हटने के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता
है। इसके लिए 1 चम्मच चुकंदर के रस मे बादाम तेल की 4-5 बूंदे मिलाकर
चेहरे पर लगाए और हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करे। और बाद मे ठंडे पानी
से मुंह धो ले।
3. चुकंदर के जूस को आधे घंटे के लिए फीर्ज
मे रख दे। गाढ़ा होने पर रात के समय इसे अपने होठो पर लगाए। इससे होठो के
बार बार सूखने समस्या से छुटकारा मिलेगा।
4. 1 चम्मच बेसन
मे चुकंदर का रस और दही मिलाये। इस मास्क को गर्दन और चेहरे पर लगाए। मास्क
को आधे घंटे लगा रहने दे और हल्के गुनगुने पानी से मुहं धो ले। इससे
त्वचा मे रंगत और निखार आएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स