हाथों की खूबसूरती व देखभाल जरूरी है
चेहरे की तरह क्या आप अपने हाथों की भी पूरी तरह से ध्यान रखती हैं। अगर आप यह चाहती कि वे चेहरे की तरह सुंदर व कोमल नजर आएं ताकि सब आपके हाथों की तरीफ करें लेकिन ऎसा हो नहीं पाता। कितनी भी कोशिश करने के बाद वो रूखे व बेजान से नजर आते है इसकी सही वजह है यह कि उनकी ठीक प्रकार से देखभाल करने की आवश्यकता है। सर्दी के मौसम में हाथों का बारबार रूखा होना स्वाभाविक है। ऎसा हाथों में कम औयल ग्लैंड्स होने के कारण होता है। कपडे और बरतन धोते धोते हाथों की स्थिति काफी खराब नजर आने लगती हैं। ऎसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर ऎक्सफोलिएट और मॉइpराइज किया जाए। हाथों पर लगाने के लिए बहुत से पैक आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं।