ग्रहो में छुपा है आपकी सुदंरता का राज शनि की राशि में शुक्र चन्द्र
शनि की राशि मकर एवं कुम्भ है। इन शुक्र चन्द्र की युति होने पर व्यक्ति लम्बा होता है। इनका रंग सांवला होता है परंतु इनकी त्वचा में चमक होती है। शरीर थो़डा रूखा एवं कठोर भी प्रतीत होता है। लेकिन, शुक्र चन्द्र की युति के कारण ये सांवले सलोने लगते हैं।