ग्रहो में छुपा है आपकी सुदंरता का राज चन्द्र की राशि में शुक्रचन्द्र की युति
चन्द्र कर्क राशि का स्वामी है। चन्द्रमा यदि शुक्र के साथ अपने घर में बैठा हो तो उसी प्रकार का फल देता है जैसे तुला एवं वृष राशि में शुक्र चन्द्र की युति का फल होता है अर्थात व्यक्ति बहुत ही गोरा एवं आकर्षक दिखता है। ये कोमल एवं मासूम नजर आते हैं।