ग्रहो में छुपा है आपकी सुदंरता का राज सौन्दर्य और शुक्र चन्द्र

ग्रहो में छुपा है आपकी सुदंरता का राज सौन्दर्य और शुक्र चन्द्र

ज्योतिषशास्त्र में शुक्र को सौन्दर्य का देवता माना जाता है। सौन्दर्य से सम्बन्धित सभी विषय में शुक्र ग्रह की स्थिति को देखा जाता है, सुन्दर नयन नक्श भी शुक्र के प्रभाव से प्राप्त होता है। कोई यदि आकर्षक लगता है तो उसमें आकर्षण पैदा करने वाला ग्रह शुक्रही है। चन्द्रमा शीतलता एवं त्वचा की रंगत का कारक माना जाता है। चन्द्र से ही शरीर में कोमलता तथा कमनीयता को देखा जाता है। ये दोनों ग्रह जिनकी कुण्डली में शुभ एवं मजबूत होकर स्थित हों उन्हें ये दोनों ग्रह रूप, सौन्दर्य एवं कोमलता प्रदान करेंगे। जिन्हें यह प्राप्त होगा वह सुन्दर एव आकर्षक दिखेगा।