ग्रहों में छुपा है आपके सौंदर्य का राज
सुन्दर दिखने की चाहत हर किसी की होती है लेकिन, हर किसी की सुन्दरता लोगों को आकर्षित नहीं करती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार दो शुक्र एवं चन्द्र सौन्दर्य के कारक होते हैं। इन दोनों की शुभ स्थिति कुण्डली में होने पर आमतौर व्यक्ति का रूप आकर्षक होता है।