बालों की खूबसूरत बरकार रखने के लिए टिप्स
आजकल की भागदौड और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से आखिर कितनी ऎसी महिलाएं व युवतियां हैं, जो अपने बालों को लम्बा करने की सोंच सकती हैं लम्बे बाल पाने के लिये खान-पान और उनकी केयर करने की आवश्यकता होती है, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर आप हमारे बताए गए इन तरीको को आजमाएंगी तो आपके भी बाल लम्बे और घने हो सकते हैं। अगर बाल बढाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।