Eid special इस बार हाथों को सजाएं क्लासिकल स्टइाल में
बॉम्बे मेहंदी में सुईं
से भी बारीक डिजाइन की जाती है। इस डिजाइन में फोटो भी अच्छी आती हैं। यही
वजह है ब्राइड्स में यह मेहंदी तेजी से पॉपुलर होती जा रही है। इसमें अपनी
ड्रेस और जूलरी के अनुसार आपके हाथों पर मैच करते कलर्स से डिजाइन किया
जाता है। महिलाएं एक दिन मेहंदी लगा लेती हैं और दूसरे दिन आकर उसकी गोल्डन
और सिल्वर ग्लिटर से मिक्स एंड मैच करवा लेती हैं।