इस वेलेंटाइन डे थोडा रूमानी हो जाएं-

इस वेलेंटाइन डे थोडा रूमानी हो जाएं-

लाइफ से जैसे प्यार गायब हो गया है। क्या करूं मूड ही नहीं होता। जिन्दगी बडी उदास हो गई है। रोमांटिक लाइफ के कुछ सालों बाद सेक्स लाइफ को लेकर अमूमन लोगों की शिकायतें कुछ ऎसी होती है। मगर सबसे बडा कारण है-सेक्स संबंधों को रूटीन बन जाना है। हम सभी लाइफ के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिशें करते हैं, लेकिन रोमांटिक लाइफ को अच्छा और नया बनाने की कोशिशें थोडी कम होती हैं। मानव स्वभाव है कि उसे हमेशा कुछ नया और एक्साइटिंग चाहिए। जीवन में नीरसता न आए, इसके लिए वह हमेशा कुछ नया ढूंढता है। प्रेम संबंधों के लिए भी यही बात कहीं जा सकती है। थोडे से बदलाव रिश्तों में नई एनर्जी पैदा कर सकते हैं। इसके लिए न तो किसी हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने के जरूरत है, न अनाप-शनाप पैसे खर्च करने की। अपने अंतरंग पलों को थोडा रोमैंटिक टच दें और अपने सेक्स जीवन में कुछ प्रयोग करें। टेस्ट का संबंध पेट से ज्यादा ब्रेन से होता है। कुछ ऎसे स्वाद हैं, जो प्यार को गहराई देने में असदार हैं। मूड बनाने के लिए डार्क चॉकलेट्स, ब्ल्यूबैरीज के गुणगान यूं ही नहीं होते। ऎसे कुछ शोध भी हुए हैं जो बताते हैं कि डार्क चॉकलेट का एक छोटा सा पीस रोज खाने से लो लिबिडो जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा कार्ब और प्रोटीन की संतुलित डाइट, ड्राइ फ्रूट्स भी सेक्स डिजायर्स को बढाने में सहायक हैं।