सेहत के प्रति बरती गई लापरवाही हो...
बहुत से लोग कई सालों तक दांतों के दर्द को लेकर बैठे रहते हैं। व दोतों की थोडी या छोटी सी समस्या को बढा-चढाकर बहुत बडा कर देते हैं। जब हालात बद से बदतर हो जाते हैं, तभी वे डॉक्टर से पास जाते हैं। उस वक्त डॉक्टर के पास भी उनका दांत निकालने के अलावा कोई अन्य ऑप्शन नहीं बचता है जबकि हर छह महीने में कम से कम एक बार दंत चिकित्सक के पास जाकर दांत जरूर दिखाना चाहिए।