मानसून में इन खतरनाक बीमारियों से बचने के अचूक उपाय
डेंगू
डेंगू मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होने वाला वायरल इंफेक्शन है। डेंगू 3 तरह का होता है- क्लासिकल डेंगू बुखार, डेंगू हेमरेजिक बुखार (डीएचएफ) और डेंगू शाक बुखार (डीएसएच)। इसके लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द व मिचली आना। जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द होना। कमजोरी महसूस होना। भूख न लगना। गले में दर्द होना।
उपाय
अपनी तरफ से कोई विशेष मेडिसन या एंटीबायोटिक न लें। इनसे प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं। तेज बुखार और उल्टी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में लिक्विड का सेवन करें और पूरा आराम करें। बिना डॉक्टरी सलाह के दर्दनिवारक दवाएं न लें |
अधिक बुखार यानी 102 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक होने पर मरीज के सिर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें। मच्छरों से बचने के लिए घर की खिड़की व दरवाजों पर महीन जाली लगाएं।