बिजली की तरह थिरकने को कहते हैं... हेलन
1958 में आई फिल्म हावडा ब्रिज के गाने मेरा नाम चिन चिन चू से हेलेन का जादू बॉलीवुड जगत में पूरी तरह चलने लगा। इस दौरान हेलने कई डांस स्टैप्स सीखे। शुरूआत में उन्होंने मणिपूरी नृत्य सीखा और उसके बाद अपने गुरू और उस वक्त के जानें-मानें नृत्य निर्देशक पी.एल राज से भरतनाट्मय और कथक सीखा। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय सिनेमा में कैबरे और बैले का आगाज करने वाली हेलन ही थी।