देसी एंजेलिना जॉली यानी के ईशा गुप्ता
बॉलीवुड देसी एंजेलिना जॉली भी
कहा जाता है, क्योंकि ईशा की शक्ल हुबहू हॉलीवुड स्टार एंजेलिना से
मिलती-जुलती है। एंजेलिना न सिर्फ हॉलीवुड में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी
पॉपुलर हैं। तो वहीं फिल्मी दुनिया में ईशा अपनी बोलडनेस के लिए जानी जाती
है। यकीन नहीं है तो ईशा की फिल्में, फोटोशूट, मैग्जीन कवर पर डालिये एक
नजर। ईशा आये दिन अपनी हॉट-बोल्ड तस्वीरों के लिए सुर्खियों में छाई रहती
हैं। आप यह सोच रहें हैं आज हम ईशा गुप्ता की इतनी बातें क्यों कर रहे हैं
तो जनाब- 28 नवंबर 1985 में ग्रेटर नॉएडा में ईशा गुप्ता का जन्म हुआ था।
ईशा एक अभिनेत्री है जो हिन्दी फिल्मों में कार्यरत है। ईशा किंगफिशर की
कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं।