बी-टाऊन के क्यूट कपल्स का शॉकिंग ब्रेकअप
रितिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद ही अपने चाइल्डहुड लव सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी। सुजैन मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय खान की बेटी है। उनकी शादी की खबर ने कई गल्र्स का दिल जोड दिया था। लेकिन 17 साल के लम्बे रिश्ते के बाद जब दोनों के अलग होने की खबरें आई तो सभी को शौक लगा।