शादी के तुरंत बाद पार्टनर से ना करें ये 7 बातें
5. खुद से कर लेने वाला एटीट्यूड छोडें-
अरे मैं सब कर लूंगी, कर लूंगा वाला एटीट्यूड छो़ड दें। ऎसी बातें,
शादी के बाद छो़ड देनी चाहिए। शादी दो लोगों के बीच का रिश्ता होता है,
जिसमें पूरी पारदर्शिता होती है। ऎसे में आपका आत्म-निर्भर होना, अच्छा है
लेकिन हर बात में उन्हे झिडककर हटा देना सही नहीं है। कभी-कभी उनकी मदद
आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।