रोमांटिक लाइफ में कैसे आती हैं अडचनें
भावनात्मक लगाव की कमी- सेक्स महज एक शाीरिक क्रिया नहीं है, इसका सीधा संबंध मन से है। अगर आपका अपने पार्टनर से भावनात्मक लगाव कम है, तो आप सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाएंगे, हर बात पर आप पार्टनर को नीचा दिखाएंगे या नजरअंदाज करेंगे और फिर उससे यह उम्मीद करेंगे कि वो आपको सेक्स में सहयोग करे, तो यह संभव नहीं पहले मन में सेक्स की भावना आती है, उसके बाद ही शरीर प्रतिक्रिया करता है। एक-दूसरे से नजदीकी बनाकर रखें, रोमसं को गायब न होने दें। दिनभर में समय निकालकर फोन या मैसेज पर रोमांटिक बातें जरूर करें। एक-दूसरे की तारीफ कितना अटै्रक्टिव लगता है, उस पर कौन-से कलर्स, ज्यादा सूट करते हैं आदि बातें शेयर करें। फिर दिखें आपकी रोमांटिक लाइफ और भी बेहतर हो जाएगी।