रोमांस के दौरान इन गलतियों से बचें

रोमांस के दौरान इन गलतियों से बचें

इच्छाओं का ना जानना महिलाओं को अक्सर इस बात से शिकायत होती है कि उनका पार्टनर बिना उनकी इच्छा जाने उनके साथ सेक्स करने की इच्छा करने लगता है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि उसका मन सेक्स करने के लिए है भी या नहीं, जो कि गलत बात है। पुरूषों को चाहिए कि सेक्स करने से पहले पार्टनर की इच्छा को जानें और फिर सेक्स की पहल करें।