रोमांस के दौरान इन गलतियों से बचें

रोमांस के दौरान इन गलतियों से बचें

प्यार भरी बातें ना करना कई पुरूषों की आदत होती है कि वह सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें नहीं करते। जबकि एक अच्छें सेक्स के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरी बाते करें। इस बारे में मनोचिकित्सक का कहना है कि अगर सेक्स से पहले पुरूष महिला से प्यार भरी बातें नहीं करते है तो स्त्री को यही लगात है कि पुरूष को सेक्स की भूख होती है प्यार की नहीं। अगर आप एक हैल्दी सेक्सुअल लाइफ की कामना रखते हैं तो जरूरी है कि सेक्स से पहले जितना हो सके पार्टनर से प्यार भरी बातें करें, ताकि बातों के दौरान पता चल सके कि वह सेक्स में नया क्या चाहती है।