आखिरकार! अर्जुन कपूर को मिल ही गया उनका सच्चा प्यार
अर्जुन कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म कल हो ना हो से की थी। इसके बाद फिल्म सलाम-ए-इश्क: अ ट्रिब्यूट टू लव में भी उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिल्म नो एंट्री और वांटेड में उन्होंने सहयोगी निर्माता के तौर पर काम किया। बॉलीवुड बतौर एक्ट्रर उन्होंने फिल्म इश्कजादे से डब्यू किया।