सर्दियों में भी त्वचा रहे खिली-खिली

सर्दियों में भी त्वचा रहे खिली-खिली

रूसी करें दूर- बालों में रूसी होने पर तिल या नारियल का तेल गुनगुना करें और रात को सोने से पहले रूई के फाहे से स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथ से तेल लगाएं, जिससे रूसी ढीली पड कर निकल जाए। सुबह नींबू का रस स्कैल्प पर लगाएं और 1/2 घंटे के बाद धो लें।