झुर्रियों से चहिये छुटकारा..तो पढ़ें ये!
कैसे काम करता है ये फेस मास्क
-ये तो हम सभी जानते है कि खीरे में ढेर सारा पानी मौजूद होता है जो शुष्क त्वचा को नमी पहुँचने में काफी मदद करता है।
-साथ ही खीरे में बहुत खीरे में बहुत सारे मिनरल्स होते हैं जो त्वचा को ढीला होने से रोकता है और उसे चमकदार बनाता है।
-खीरे में एस्ट्रीजेंट का गुण होता है जो त्वचा को टाइट बनाता है और उसे हाइड्रेट रखता है।
-साथ ही खीरे में काफी मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा की गंदगी और टैनिंग साफ कर उसे जवां बनाता है।