एनिमेशन में बढ रही है युवाओं का रूझान

एनिमेशन में बढ रही है युवाओं का रूझान

भारत में क्वालिटी 3डी फिल्म की सम्भावान को देखते हुए पिक्सन और रिच और होज जैसे इंटरनैशनल ब्रांड ने अपना स्डूडीयो खोला है। 3डी फिल्मों की दुनिया भर में बढती मांग को देखते हुए भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस एजीएजी ग्रुप ने अमेरीक कंपनी ने इन तीन के साथ साझेदारी की है इसके अलावा और भी बहुत सारी कं पनियां हैं जो 3डी मूवी बनाती है।