एनेरोक्सिया नर्वोसा दुबले होने का जुनून
आचरण संबंधित कारण
खाने की मात्रा और उससे मिलने वाली ऊर्जा के बारे में गहन चिंतन, खाने में छोटे-छोटे भागों में तोडकर खाना, भूख ना लगने का बहाना बनाना आदि। यह बीमारी जितनी मामूली लगती है, उतनी है नहीं। इस बीमारी से ग्रसित 50 प्रतिशत लोग भूख और कमजोरी की वजह से अपनी जान खो देते हैं। इसकी वजह से किडनी, लीवर और दिल से जुडी बीमारियां होने का खतरा भी होता है। इस बीमारी के इलाज के लिए तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसके इलाज का प्रमुख भाग वजन बढाने पर ध्यान देना होता है जिसके लिए कई पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है जैसे-न्यूट्रिशनल थेरेपी, काउन्सलिंग, गु्रप थेरेपी आदि।