कमाल के Tips बनें स्मार्ट customer...

कमाल के Tips बनें स्मार्ट customer...

शॉपिंग लिमिट
अक्सर शॉपिंग से घर आने के बाद जब हम हिसाब मिलाते हैं, तो पता लगता है कि बजट के करीब डेढ गुना पैसा खर्च करने के बाद भी कुछ जरूरी चीजें छूट गई हैं। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने घर से ही लिमिटेड पैसा लेकर जाएं या फिर लिमिट तय कर लें कि आज इतने रुपये से ज्यादा शॉपिंग नहीं करनी हैं। अगर आप अपनी शॉपिंग लिस्ट को फॉलो करेंगे , तो फालतू की खरीदारी से बच जाएंगे।