कमाल के उपाय अपनी स्वीट हार्ट को झटसे मनाने के
अकसर लडकों की शिकायत होती है कि वे लडकी को नहीं समझ पाते। महिलाएं हर बात को घुमा-फिरा कर कहती हैं, उन्हें साफ-साफ बोलना आता ही नहीं। दरअसल यह आधा सच है। महिलाओं को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है, बशर्ते उन्हें सचमुच जानना चाहें। तो यहां कुछ जरूरी बातें हैं।